जयपुर। देशभर के विभिन्न इलाकों में फंसे लोगों को मंगलवार से ट्रेनों की सुविधा मिलने वाली है। राजस्थान में भी जयपुर और कोटा रेलवे स्टेशनों से प्रदेश के बाशिंदे ट्रेन में सफर कर सकेंगे। बीते 22 मार्च से बंद ट्रेन परिचालन को रेलवे ने मंजूरी दे दी है और मंगलवार से करीब तीस ट्रेनों का संचालन रेलवे प्रशासन शुरू करने जा रहा है।
रेलवे प्रशासन विशेष सुविधा के तहत 30 ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू कर रहा है। ट्रेनो में आॅन लाइन टिकट बुकिंग सोमवार शाम चार बजे से शुरू हो रही है और ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले यात्री को ही सफर की अनुमति होगी। फिलहाल आईआरसीटीसी तत्काल टिकट कोटा शुरू नहीं कर रहा है।
सभी 30 ट्रेनें दिल्ली से रवाना होकर वापस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन लौटेंगी। अभी तक रेलवे प्रशासन प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर चुका है। वहीं लॉक डाउन में अब रेलवे प्रशासन ने आंशिक रूप से मंगलवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी कर ली है।
राजस्थान में इन रेलवे स्टेशनों पर होगा ठहराव
उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान से होते हुए दो ट्रेनों रोजाना संचालित होंगी वहीं एक ट्रेन साप्ताहिक चलेगी। नई दिल्ली से रवाना होने वाली दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस रोजाना संचालित होगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 7.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह ट्रेन पालनपुर, आबूरोड, जयपुर, गुरूग्राम होते हुए संचालित होगी और इन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है। ठीक इसी तरह अहमदाबाद से नई दिल्ली जाने वाली अहमदाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस अहमदाबाद से रोजाना शाम 5.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसी तरह दिल्ली-मुंबई सैंट्रल एक्सप्रेस वाया बड़ोदरा, रतलाम,कोटा होते हुए संचालित होगीं । राजस्थान में इस ट्रेन का कोटा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। दिल्ली से यह ट्रेन शाम 4.25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.15 बजे मुंबई सैंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह मुंबई से दिल्ली रवाना होने वाली ट्रेन शाम पांच बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली दिल्ली-तिरुवनंतपुरम साप्ताहिक ट्रेन दिल्ली से सप्ताह में मंगलवार, बुधवार और रविवार को सुबह 10.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कोटा,बड़ोदरा, पनवेल होकर संचालित होगी। वहीं तिरुवनंतपुरम से यह ट्रेन मंगलवार, गुरूवार और शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी।