राजस्थान में अब तक 1735 कोरोना पॉजिटिव, 26 जनों की मौत

0
486

जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 159 लोग पॉजिटिव मिले। जिसमें एक बार फिर जयपुर में संक्रमितों का बड़ा आंकड़ा सामने आया। यहां 72 पॉजिटिव मिले। इसके साथ अजमेर में 35, जोधपुर में 16, नागौर में 10, दौसा में 7, हनुमानगढ़ में 5, भीलवाड़ा में 5, सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक और जैसलमेर में 2-2 पॉजिटिव मिले। वहीं झुंझुनू में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1735 पहुंच गई।

वहीं जयपुर के रामगंज में रहे वाले एक 64 साल के बुजुर्ग की मौत भी हो गई। जिसे 18 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था। बुजुर्ग को अस्थमा की बीमारी थी। इससे पहले सोमवार 98 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसमें जयपुर में 50, जोधपुर में 33, कोटा में 7, नागौर में 3, झुंझुनू में 2 संक्रमित मिले। वहीं टोंक, बांसवाड़ा और अजमेर में एक-एक संक्रमित मिला।

राजस्थान के 26 जिलों में कोरोना संक्रमण
राज्य के 33 जिलों में 26 जिलों में संक्रमण पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा जयपुर में 659 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 323 (इसमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 102, कोटा में 108, टोंक में 98, बांसवाड़ा में 61, नागौर में 71, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं। उधर, अजमेर में 59, झालावाड़ में 20, चूरू में 14, दौसा में 20, हनुमानगढ़ में 8, अलवर में 7, सवाईमाधोपुर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

अभी तक कोरोना से 26 जनों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 26 लोगों की मौत हुई है। इनमें तीन कोटा, दो भीलवाड़ा, 15 जयपुर (जिसमें एक यूपी की 13 साल की बच्ची), दो जोधपुर, एक अलवर, एक बीकानेर, एक नागौर और एक टोंक में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। वह डायलिसिस पर थे।

दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई।

छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। वहीं प्रदेश में सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई। इसके बाद 10वीं मौत 13 साल की बच्ची की हुई। उसे निमोनिया की शिकायत थी।

इसके बाद 11वीं मौत टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 12वीं मौत जयपुर रामगंज की रहने वाली एक 65 साल की बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद 13वीं मौत कोटा में रहने वाली 70 साल की महिला की हुई। वहीं 14वीं मौत भट्टा बस्ती में 65 साल का बुजुर्ग की हुई। जो शहीद इंद्रा ज्योति नगर का रहने वाला था। 11 अप्रैल को आईसीयू में एडमिट था। जो एक दिन पहले पॉजिटिव आया था। जिसकी बुधवार देर रात मौत हो गई। इसके दो बेटे भी आइसोलेशन में भर्ती है। जिसके 16 अप्रैल को सुपुर्दे खाक किया गया। 

पंद्रहवी मौत जोधपुर में 53 साल के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की हुई। प्रदेश में 16वीं मौत एक 22 साल के लड़के की हुई। जो जयपुर के गुल्जार मस्जिद घाटगेट का रहने वाला था। जिसके बाद 17वीं मौत भी जयपुर में हुई। वहीं 18वीं मौत 76 साल के बुजुर्ग की एसएमएस अस्पताल में हुई। साथ ही 19वीं मौत जयपुर में 47 साल के युवक की हुई। 

20वीं वहीं जयपुर के तेलीपाड़ा निवासी एक 48 साल की महिला की मौत हो गई थी। जिनकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव मिली। 21वीं मौत शास्त्री नगर में एक 53 साल के बुजुर्ग की हुई।  वहीं 22वीं मौत राजपार्क गली नंबर 1 निवासी 62 साल के एक व्यक्ति की हो गई। जो सीके बिड़ला में भर्ती थे।

वहीं 23वीं मौत एक 65 साल के व्यक्ति की हुई। जो गलता गेट के रहने वाले थे। उन्हे 11 अप्रैल को पॉजिटिव आने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद 24वीं मौत नागौर की रहने वाली 62 साल की बुजुर्ग की हुई। जिन्हे 18 अप्रैल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

19 अप्रैल की सुबह उनकी मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई। वहीं 25वीं मौत कोटा में 65 साल की महिला की हुई। जानकारी अनुसार महिला को 19 अप्रैल को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। जिनकी रिपोर्ट 20 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई। 26वीं मौत रामगंज में रहे वाले एक 64 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसे 18 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था। बुजुर्ग को अस्थमा की बीमारी थी।