iPhone 15, iPhone 16 भारी डिस्काउंट पर 21 नवंबर तक खरीदने का मौका

0
12

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर 21 नवम्बर तक चल रही मोबाइल्स बोनांजा सेल में में आप लेटेस्ट iPhone 16 को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस सेल में iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर भी जबर्दस्त डील दी जा रही है। ये फोन बैंक डिस्काउंट और कैशबैक के साथ खरीदे जा सकते हैं।

इसके अलावा इन पर शानदार एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन आईफोन्स पर दी जा रही शानदार डील्स के बारे में।

iPhone 16
आईफोन 16 के 256जीबी वाले ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 89,900 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इसे 3500 रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 60,600 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन A18 प्रोसेसर से लैस है। फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का मेन और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है।

iPhone 15
फोन का 128जीबी वाला ब्लैक कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट की मोबाइल्स बोनांजा सेल में 57,499 रुपये का मिल रहा है। सेल में आप इसे 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 53,200 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस आईफोन में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह फोन A16 बायोनिक प्रोसेसर पर काम करता है।

iPhone 15 Plus
आईफोन 15 प्लस के 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले पिंक कलर वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। 21 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में आप इसे 3500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर 5 पर्सेंट का कैशबैक भी दिया जा रहा है, जो फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 60,600 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसका रियर में 48 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। प्रोसेसर की बात करें, तो फोन A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।