अनंतपुरा क्षेत्र में 10 विदेश यात्रा वाले क्वारंटाइन मिले, 5603 घरों का सर्वे

0
510

कोटा। शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सर्वे में अनंतपुरा में 10 विदेश यात्रा वाले क्वारंटाइन मिले है। जबकि 2834 हाई रिस्क ग्रुप वाले मिले है। सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार को जिले में 84283 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें घर-घर सर्वें के 749 टीमों ने 16125 घरों के 75597 सदस्य इसमें अनन्तपुरा कन्टेन्मेन्ट जोन के 5603 घरों के 24413 सदस्य भी शामिल हैं। साथ ही ओपीडी में देखे गए 8526 मरीज भी।

अब तक 108 कोरोना पॉजिटिव
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि मंगलवार को सुबह जारी रिपोर्ट में मकबरा थाने में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिला। उसे नए अस्पताल में भर्ती कर रखा है। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। जबकि दोपहर में जारी रिपोर्ट में रैंडम सेम्पलिंग में मोखापाड़ा निवासी होमगार्ड का जवान कोरोना संक्रमित मिला है। शहर में अब तक 108 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके है।

गौरतलब है कि होमगार्ड की पत्नी सोमवार को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इनकी किराने की दुकान भी है। इनका संचालन भी करते है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि मोखापाड़ा में आसपास के करीब 70 लोगों के सेम्पल लिए, लेकिन सब नेगेटिव पाए गए। संभवत: मकबरा या चन्द्रघटा एपिक सेंटर से आए लोगों के सम्पर्क से ये संक्रमित हुए होंगे। इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही होमगार्ड का भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह कहां तैनात था। इसका होमगार्ड मुख्यालय से जानकारी ली जाएगी।