बजाजखाना, भीमगंजमंडी इलाके में महाकर्फ्यू बढ़ाया, दादाबाड़ी में कर्फ्यू

0
538

कोटा। शहर में भीमगंजमंडी व बजाजखाना क्षेत्र में महाकर्फ्यू अब 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया। वहीं शिवपुरा क्षेत्र निवासी हैड कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दादाबाड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में भी 26 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने आदेश जारी कर भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र व बजाजखाना क्षेत्र में कर्फ्यू की अवधि 26 अप्रैल को तक बढाई है।

शिवपुरा निवासी कोरोना संक्रमित हेड कांस्टेबल के मकान को केंद्र बिंदु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है। जिसमें रावतभाटा रोड शिवपुरा दूध डेयरी तिराहा से चंबल गार्डन रोड, आरएसी गेट के सामने से काशी पति बिल्डिंग मटेरियल, विनायक स्टोन से हेड कांस्टेबल के मकान के सामने से पशु चिकित्सालय के सामने, बंटी किराना स्टोर से पारेता केश काउंटर का भाग तक के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है।

अनंतपुरा क्षेत्र में समन्वय अधिकारियों की नियुक्ति
जिला कलक्टर ओम कसेरा ने थाना अनन्तपुरा क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर यहां कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समन्वय अधिकारी, समग्र प्रभारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है। समग्र प्रभारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पंजीयन एवं मुंद्राक विभाग विभाग कोटा के उप महानिरीक्षक हनुमान सिंह गुर्जर होंगे। समन्वय अधिकारी के तौर पर सीएडी के अधीक्षण अभियंता एसके वर्मा, पटवार ट्रेनिंग स्कूल, आईएलआर प्रमोद कुमार शुक्ला और सानिवि, सहायक अभियंता शम्भूदयाल मालव की नियुक्ति की गई है।