नई दिल्ली। हुंडई मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Creta को नए रंग-रूप में उतारा है। नई क्रेटा के तीन नए वैरियंट उतारे गए हैं। ये 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल वैरियंट में हैं। इनकी शुरुआती 9.99 लाख रुपए से लेकर 17.20 लाख रुपए तक है।
किम ने बताया कि एसयूवी सेग्मेंट में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा हो गई है। इसलिए स्थापित कंपनियों को भी काफी सोच-समझकर चलना पड़ रहा है। Hyundai Venue और Creta के बाद कंपनी की नजर प्रीमियम सेग्मेंट के एसयूवी बाजार पर है जिसमें ह्युंडई अभी तक कोई प्रसिद्ध मॉडल नहीं पेश कर पाई है।
किम का कहना है कि प्रीमियम एसयूवी व एमपीवी (मल्टीपरपस व्हीकल) को लेकर अगले एक-दो वर्ष काफी महत्वपूर्ण होंगे। अभी ह्युंडई के पास वेन्यू, क्रेटा, कोना और टक्सन नाम से चार एसयूवी मॉडल हैं। उन्होंने बताया कि शोरूम में पहुंचने से पहले ही नई क्रेटा की 14,000 बुकिंग हो चुकी है।
जहां तक Hundai Creta की बात है तो यह पांच वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है जो E, EX, S, SX और SX(O) के रूप में होंगे। क्रेटा की खास बात यह है कि इसमें वही इंजन लगाया गया है जि Kia Saltos में लगा हुआ है। यह BS6 मानक वाला है। कंपनी ने इसे 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन में इन मॉडल्स को उतारा है। इन तीनों इंजन्स के साथ आपको 6 स्पीड वाला मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा वहीं 1.5 लीटर पेट्रोल के साथ AMT गियरबॉक्स और 1.5 लीटर डीजल इंजन में टॉर्क कन्वर्टर AMT गियरबॉक्स दिया गया है।
Hundai Creta में 1.5 लीटर पेट्रोल वाला वेरिएंट 115 PS का पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है वहीं 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वाला इंजन 140 Bhp की ताकत और 242 Nm टॉर्क पैदा करता है। जहां तक माइलेज की बात है तो 6 स्पीड वाले मैन्युअसल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट में कंपनी 16.8 km प्रतिघंटे का माइलेज देने का दावा कर रही है वहीं 7 स्पीड डुअल टच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी यही माइलेज मिलेगा। इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह इतनी दमदार है कि यह दो अफ्रीकी हाथियों का वजन ढोने में सक्षम है।
कार के इंटीरियर की बाद करें तो कैबिन में 3.5 इंच का मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले मिलता है, साथ ही फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, रिमोट इंजन स्टार्टअप, साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग्स जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।