ऑनलाइन 5.31 लाख की ठगी करने वाला युवक झारखंड से पकड़ा

0
650

अलवर।शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने अलवर से 1300 किलोमीटर दूर झारखंड में बैठकर ऑनलाइन ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 2 मोबाइल और 11 सिम कार्ड बरामद किए गए है।

एसपी परिस देशमुख ने बताया कि 5 फरवरी को ईटाराणा कैंट निवासी सूबेदार शंभू शरण सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और पेटीएम लॉक होने की बात कही। इसके बाद एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। ऐप डाउनलोड करने पर उसके एसबीआई बैंक अकाउंट से 5 लाख 31 हजार रूपए और क्रेडिट कार्ड से 99 हजार 999 रूपये फर्जी तरीके से इंटरनेट बैंकिंग द्वारा निकाल लिए गए।

झारखंड पहुंची थी पुलिस की टीम
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उप निरीक्षक राजवीर सिंह, डीएसटी टीम और साइबर सेल की एक टीम बना कर आरोपी की तलाश में झारखंड भेजी गई। जहां लगातार निगरानी व मुखबिर की सूचना पर जामताड़ा जिले के मुकेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस वारदात में जितेंद्र मंडल भी आरोपी है। जो फरार है।