बजट से पहले सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों का उछाल

0
605

नई दिल्ली। आम बजट और एशियाई बाजारों में आई तेजी से निवेशकों में बने सकारात्मक माहौल की बदौलत घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तेज बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 233 अंकों की तेजी के साथ 41,146 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 12,100 अंकों पर खुला। सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 114 अंकों की तेजी के साथ 41,028 अंकों पर और निफ्टी 49 अंकों की तेजी के साथ 12,085 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा लिवाली का माहौल है। कंपनियों के सकारात्मक तिमाही नतीजों से ऑटो सेक्टर में निवेशकों ने भरोसा जताया है।