राजस्थान / गलियों में संचालित होटल व रेस्त्रां में बार बंद होंगे, सीएम के आदेश

0
1010

जयपुर । राजस्थान में 30 फीट की गलियाें में स्थित हाेटल और रेस्त्रां में चल रहे बार बंद किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने शुक्रवार रात सीएमओ में आयाेजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में ऐसे बार काे लाइसेंस देने वाली अधिसूचना काे तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिए। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अपनी मद्य संयम नीति की कड़ाई से पालना कराने में काेई कसर नहीं छाेड़गी। उन्हाेंने आबकारी विभाग काे इंस्पेक्टरराज से मुक्त कर सिस्टम में पारदर्शिता और प्रभावी सुधार के लिए कार्य याेजना बनाने के भी निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि प्रदेश के नागरिकाें के बेहतर स्वास्थ्य और युवा पीढ़ी काे मादक पदार्थाें से दूर रखने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हमने 8 बजे शराब की दुकानाें काे बंद करने, ई सिगरेट और हुक्काबाराें पर प्रतिबंध जैसे सख्त फैसले लिए। गहलाेत ने कहा कि ‘पहला सुख निराेगी काया’ की अवधारणा के अनुरूप राज्य में निराेगी राजस्थान अभियान शुरू किया गया है। प्रदेश काे स्वास्थ्य सेवाओं में सिरमाैर बनाने के लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।