नई दिल्ली।ओप्पो ने ऑफिशली अपनी Oppo Reno 3 सीरीज का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है और इस सीरीज के डिवाइसेज 26 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी अपने Oppo Reno 3 और Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन्स से चीन में 26 दिसंबर को पर्दा हटाया जाएगा। Oppo Reno 3 और इसका Pro वेरियंट ड्यूल बैंज 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे, यह पहले ही कन्फर्म किया जा चुका है।
TENAA लिस्टिंग से सामने आए डीटेल्स की बात करें तो इस सीरीज में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। ओप्पो ने चाइनीज सोशल साइट Weibo पर अपने ऑफिशल अकाउंट से अनाफउंस किया है कि Oppo Reno 3 सीरीज 26 दिसंबर को लॉन्च होगी।
कंपनी की इस सीरीज में Oppo Reno 3 और Oppo Reno 3 Pro नाम के दो हैंडसेट शामिल होंगे, जिनमें से प्रो वर्जन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की बात कन्फर्म हो गई है। दोनों डिवाइसेज में कंपनी का ColorOS 7 स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स दिया जाएगा। लॉन्च ले पहले ही चीन में दोनों डिवाइसेज के रजिस्ट्रेशन पेज लाइव हो गए हैं।
ऐसा होगा कैमरा सेटअप
Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इसके ऑफिशल टीजर में डिवाइस का कर्व्ड डिस्प्ले हाइलाइट किया गया है। साथ ही इस डिवाइस में मिलने वाले स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 12 जीबी तक की रैम यूजर्स को मिल सकती है। स्मार्टफोन में रियर पैनल पर मिलने वाले क्वॉड कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और इसके साथ 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के बाकी तीन सेंसर दिए जा सकते हैं।
वायरलेस बड्स भी टीज
Oppo Reno 3 सीरीज के साथ ही कंपनी की ओर नए Oppo Enco Free True वायरलेस इयरबड्स के लॉन्च का अनाउंसमेंट भी किया गया है। 26 दिसंबर को होने वाले इवेंट में ही ये वायरलेस बड्स भी लॉन्च किए जाएंगे। ओप्पो मे अपने Oppo Enco Free इयरबड्स की फोटो भी टीजर में शेयर की है। कंपनी के वायरलेस बड्स ब्लैक, पिंक और वाइट कलर ऑप्शंस में खरीदे जा सकेंगे। इनका डिजाइन Huawei FreeBuds 2 जैसा दिख रहा है, लेकिन इसके फीचर्स से जुड़े कोई डीटेल्स अभी शेयर नहीं किए गए हैं।