कोटा मंडी / ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं ट्रेडर्स के विवाद में 3 दिन से धान की नीलामी बंद

0
1397

कोटा। बूंदी के धान व्यापारियों और ट्रांसपोर्ट यूनियन के बीच माल ढुलाई को लेकर विवाद के चलते पिछले तीन दिन से भामाशाह अनाज मंडी में धान की नीलामी बंद है। सोमवार को भी नीलामी नहीं होने से किसान दिन भर परेशान होते रहे। किसानों का कहना था कि शनिवार और रविवार को भी मंडी में धान नहीं बिका।

कृषि उपज मंडी के सचिव एमएल जाटव का कहना था कि बूंदी के व्यापारी अपने वाहन से धान ले जाना चाहते हैं, जबकि ट्रांसपोर्ट यूनियन का कहना है कि व्यापारी अपने वाहन से माल नहीं ले जा सकते। इसी बात को लेकर पिछले तीन दिन से व्यापारी बोली नहीं लगा रहे। अब मंगलवार को एडीएम सिटी के यहां दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने की कोशिश करेंगे। उधर, लिवाली निकलने एवं वायदा तेज रहने से धनिया 100 रुपये क्विंटल उछल गया ।

कारोबारियों के अनुसार एनसीडेक्स पर नवंबर वायदा 34 रुपये सुधर कर 7220 रुपये और दिसंबर वायदा दो रुपये की मजबूती पर 6675 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। लहसुन की आवक लगभग 5000 कट्टे की रही। अन्य कृषि जिन्सो की आवक लगभग सवा लाख बोरी की रही। मंडी में जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –

गेहूं लस्टर 1950 से 2015 गेहूं मिल क्वालिटी 1950 से 2031एवरेज 2000 से 2061 लोकवान 1950 से 2100 पीडी 1950 से 2100 गेहूं टुकडी 2050 से 2160 मक्का 1500 से 1950 जौ 1700 से 1950 ज्वार 1500 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल।

धान लाजवाब (1509 ) 2100 से 2351धान पूसा 4 (1121) 2200से 2651धान सुगन्धा 1500 से 2101धान पूसा 1 2000से 2251रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 3000 से 3970 सरसों 3400 से 4025 अलसी 4000 से 4701तिल्ली 8000 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।

मैथी 3200 से 4400 धनिया बादामी 5500 से 6000 ईगल 6000 से 6351 रंगदार 6000 से 7100 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 3000 से 13600 रुपये प्रति क्विंटल रहा ।

मूंग 5100 से 6000 उड़द 3000 से 7600 चना 3600 से 3950 चना काबुली 3500से 5000 चना पेप्सी 3200 से 4000चना मौसमी 3400 से 4000 मसूर 3800 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 3000 से 3750 रुपये प्रति क्विंटल।