सैमसंग गैलेक्सी A71 5G में होगा Exynos 980 चिपसेट

0
654

नई दिल्ली। सैमसंग अपने गैलेक्सी-ए सीरीज के एक स्मार्टफोन पर काम कर रहा है और 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस डिवाइस को चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का मॉडल नंबर SM-A7160 सामने आया है और इसे Galaxy A71 5G नाम दिया जा सकता है। सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन को मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है और इस डिवाइस में Exynos 980 चिपसेट दिया जाएगा। इसकी प्रोसेसर के चलते सैमसंग के इस डिवाइस की कीमत बाकी 5G डिवाइसेज के मुकाबले कम हो सकती है।

सैमसंग चाइनीज मार्केट में अपने Galaxy Fold 5G वेरियंट को Samsung W20 5G रीब्रैंडेंड डिवाइस के तौर पर 19 नवंबर को लॉन्च कर सकता है। SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग चीन के लिए एक 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन डिवेलप कर रहा है, जिसका मॉडल नंबर SM-A7160 बो सकता है। हालांकि, अब तक स्मार्टफोन की ब्रैंडिंग कन्फर्म नहीं हुई है और ऐसे में माना जा रहा है कि इस डिवाइस को Samsung Galaxy A71 5G के तौर पर चाइना में लॉन्च किया जा सकता है।

ग्लोबल वेरियंट भी लॉन्च होगा
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैमसंग अपने Galaxy A71 स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरियंट का मॉडल नंबर SM-A715F हो सकता है। सैमसंग के अपने डिवाइसेज को मॉडल नंबर देने के तरीके पर गौर करें तो इसके 5G कनेक्टिविटी वेरियंट का मॉडल नंबर ग्लोबल मार्केट में SM-A716B होना चाहिए और चाइना 5G वेरियंट का मॉडल नंबर SM-A7160 हो सकता है। उदाहरण के लिए Galaxy Note 10+ 5G वेरियंट का मॉडल नंबर SM-N976B है और चीन वेरियंट का मॉडल नंबर SM-N9760 रखा गया है।

मिल सकता है क्वॉड कैमरा
नया स्मार्टफोन कंपनी मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है और इसमें 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज यूजर्स को मिल सकता है। फिलहाल डिवाइस की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं। एक पिछली रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डिवाइस को 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग क्वॉड रियर कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ दिया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 12 मेगापिक्सल के वाइड-ऐंगल सेंसर और टेलिफोटो शूटर के अलावा 2x ऑप्टिकल सेंसर और ToF सेंसर मिल सकता है।