GST कटौती की आस में बढ़त के साथ हरे निशान में खुले बाजार

0
598

नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) में फंसे हुए ऋण को मार्च 2020 तक गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की श्रेणी में नहीं रखने के सरकारी फैसले और जीएसटी काउंसिल की आज होने वाली बैठक में ऑटो सेक्टर को दरों की कटौती की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को हरे निशान में खुले।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 48 अंक की तेजी के साथ 36,141 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 10,714 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 59 अंकों की तेजी के साथ 36,152 अंकों पर और निफ्टी 15 अंकों की तेजी के साथ 10,720 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में लिवाली का माहौल बना हुआ है, वहीं आईटी-टेक के शेयरों पर दबाव बना हुआ है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में इंडियाबुल्स इंटिग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड, आईआईएफएल, नेटवर्क-18, हेरिटेड फूड्स, डीसीएम श्रीराम के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में एस्ट्रल, जी एंटरटेनमेंट, कैफे कॉफी डे, सीजी पावर, एचडीआईएल के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, आईओसी, एनटीपीसी, बीपीसीएल, एक्सिस बैंक के शेयरों में मंदी का माहौल है।