अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ ने 29 दिन में बनाया कमाई का रिकॉर्ड

0
943

मुंबई। 100 करोड़ी फिल्में देने वाले अक्षय कुमार के खाते में पहली 200 करोड़ी फिल्म का रिकॉर्ड जुड़ गया है। ‘मिशन मंगल’ ने चौथे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इसरो के मार्स ऑर्बिटर मिशन पर आधारित फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई पहले 5 दिन में कर ली थी।

फिल्म से जुड़े खास रिकॉर्ड : मिशन मंगल के नाम एक और रिकॉर्ड बना है। वह है स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों में से सबसे ज्यादा कमाई करने का। इसके पहले यह रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर के नाम था। वहीं 2019 में 200 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में भी मिशन मंगल चौथी फिल्म बन गई है। इसके पहले कबीर सिंह, भारत, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक इतना बिजनेस कर चुकी हैं।

ये हैं 100 करोड़ पार पहुंची अक्षय की 12 फिल्में

1टॉयलेट एक प्रेम कथा134.25 करोड़
2राउडी राठौर133 करोड़
3एयरलिफ्ट129 करोड़
4रुस्तम128 करोड़
5जॉली एलएलबी -2117 करोड़
6हाउसफुल-2116 करोड़
7हॉलीडे113 करोड़
8हाउसफुल-3109 करोड़
9गोल्ड105 करोड़
102.0185 करोड़
11केसरी 151 करोड़
12 मिशन मंगल200.16 करोड़*

* फिल्म मिशन मंगल के 29 दिन में हुए कलेक्शन के आधार पर।