बजट खत्म होते ही सोना 600 रुपए महंगा, जानिए आज के दाम

0
1269

नई दिल्ली/ कोटा । दिल्ली सर्राफा बाजार के थोक कारोबारी विमल गोयल कहते हैं, तीन दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ज्वैलर्स को राहत देने के लिए सोने पर लगने वाले ड्यूटी में कमी की बात कही थी। लेकिन 3 दिन बाद ही बजट में उन्होंने सोने के आयात पर लगने वाले 10 फीसदी शुल्क को 12.5 फीसदी कर दिया।

वित्त मंत्री की इस घोषणा के साथ ही सोने के दाम में 600 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो गई। सीमा शुल्क या कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी की घोषणा के साथ ही कीमत में बदलाव हो जाता है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में बजट की घोषणा से पहले तक सोने के भाव 33,700 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर थे जो कि बजट के बाद 34,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। ज्वैलर्स का कहना है कि इससे उनकी बिक्री प्रभावित होगी और ज्वैलरी क्षेत्र के रोजगार पर भी असर पड़ेगा।

कोटा सर्राफा
चांदी 38200 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 34200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39900 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 34370 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 40090 रुपये प्रति तोला।

ड्यूटी बढ़ने से स्मगलिंग बढ़ने की आशंका
ज्वैलर्स ने बताया कि अब भारत से बाहर बिकने वाले एवं भारत में बिकने वाले सोने के भाव में 16 फीसदी का अंतर हो गया। 12.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी, 3 फीसदी जीएसटी एवं कैपिटल कॉस्ट वगैरह 0.5 फीसदी होती है। कुल मिलाकर यह 16 फीसदी हो जाता है। ज्वैलर्स ने बताया कि अब फिर से सोने की स्मगलिंग बढ़ जाएगी।

जब भी सोने पर लगने वाली ड्यूटी की दर 10 फीसदी से अधिक हुई है, सोने की स्मगलिंग बढ़ गई है। ज्वैलर्स ने बताया कि पहले व्यापारी बैंक से सोना खरीदते थे, अब पिछले दरवाजे से खरीदेंगे। सर्राफा कारोबारियों ने मनी भास्कर को यह भी बताया कि अब सोने की कैश खरीदारी बढ़ जाएगी।

क्योंकि चेक से और कैश में सोने की खरीदारी में 5 फीसदी का अंतर होता है। मतलब चेक के माध्यम से भुगतान करने पर अगर 105 रुपए देने होंगे तो कैश से खरीदने पर 100 रुपए लगेंगे। ज्वैलर्स का कहना है कि वे इस मामले में वित्त मंत्री के पास ड्यूटी घटाने की गुजारिश लेकर जल्द ही जाएंगे।