कोटा में मझोले उद्यमियों के लिए आय फाइनेंस की नई शाखा शुरू

0
872

कोटा। भारत में तेजी से बढ़ रही वित्तीय कंपनी आय फाइनेंस ने राजस्थान में 5 नई शाखाएं शुरू की है। छोटे एवं मझोले उद्यमियों को सेवा नई शाखाएं कोटा, चित्तौड़गर, भीलवाड़ा, पाली और ब्यावर में शुरू की गई हैं। नई शाखाएं खुलने से अब राजस्थान में आय की शाखाएं की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के तौर पर आय फाइनैंस मॉर्गेज, हाइपोथेकेशन और टर्म लोन सेवाएं भारत के कम सुविधा प्राप्त एमएसएमई सेक्टर के लिए मदद कर रही है।आय फाइनेंस के कार्यकारी निदेशक विक्रम जेटली ने कहा, ‘ भारत के एमएसएमई सेक्टर के साथ जमीनी स्तर पर जुड़कर आय फाइनेंस की नई शाखाएं बड़ी तादाद में छोटे और मझोले व्यवसायियों तक नवीनतम वित्तीय उत्पद मुहैया कराकर उन्हें अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में शामिल कराने में सक्षम बनाएंगी।’

आय फाइनेंस  तीन प्रख्यात फंड हाउसों – एक्शन इंटरनैशनल, सैफ पार्टनर्स और एलजीटी इम्पैक्ट वेंचर्स द्वारा वित्त पोशित है और उसके एमएसएमई फाइनैंस व्यवसाय को भारत के सबसे बड़े पीएसयू बैंक एसबीआय समेत दर्जनों सेवा प्रदाताओं का वित्तीय समर्थन हासिल है।