नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो भारत में जल्द ही अपने स्मार्टफोन वीवो वी 15 प्रो का 8GB वेरियंट भारत में लॉन्च कर सकती है। अब BGR की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अगले हफ्ते भारत में 8GB वेरियंट लॉन्च कर देगी। इस वेरियंट में 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया जाएगा। 8GB वेरियंट की कीमत 32,000 रुपये से कम हो सकती है। अभी यह स्मार्टफोन 6GB वेरियंट में ही उपलब्ध है जिसकी कीमत 28,990 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन्स : वीवो वी 15 प्रो फोन में 1080X2316 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन के साथ आता है। वीवो वी 15 प्रो पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है। लिहाजा इस फोन की स्क्रीन में कोई नॉच या डिस्प्ले होल मौजूद नहीं है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है जो कंपनी के मुताबिक दूसरे वीवो फोन्स के मुकाबले काफी फास्ट काम करता है।
फटॉग्रफी के लिए फोन के ग्रेडिएंट डिजाइन बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वॉड पिक्सल सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरे की अगर बात करें तो सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह दुनिया का पहला 32 मेगापिक्सल पॉप अप सेल्फी कैमरा फोन है। फोन के सभी कैमरे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड हैं और यह बोके मोड, सुपर नाइड मोड और फेस ब्यूटी फीचर के साथ आते हैं। 6जीबी रैम वाला मौजूदा वीवो वी15 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है।
माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की मेमरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के अपकमिंग 8जीबी रैम वाले वेरियंट में भी यही प्रोसेसर मौजूद रहेगा। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Funtouch इंटरफेस के साथ आने वाले इस फोन को पावर देने के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गई है जो ड्यूल इंजन फास्ट-चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।