कोटा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए अपनी भागीदारी निभाएं व्यापारिक संगठन: महासंघ

0
7
श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यावसायिक संघ एवं कोटा ज्वेलर्स एसोसिएशन 500-500 साफे देगा

कोटा। Kota Mahotsav: श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यावसायिक संघ का दीपावली मिलन समारोह रविवार को एक फार्म हाउस पर संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी थे। विशिष्ट अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र थे।

समारोह को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में कोटा की अर्थव्यवस्था एक चुनौती बनी हुई है। इसको नई दिशा देने के लिए महासंघ निरंतर प्रयास कर रहा है, ताकि कोटा की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाया जा सके।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोटा को पर्यटन औद्योगिक विकास की ओर ले जाने का प्रयास कर रहा है। इस दिशा में हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों को प्रयास करने होंगे, जिससे हम इस मुहिम को सफल बना सकें। कोटा व्यापार महासंघ, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा निरंतर 6 माह से किए गए प्रयासों के चलते कोटा को पर्यटन के मानचित्र पर देश व प्रदेश में लाने की कार्य योजना बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि इसके तहत पर्यटन स्थलों का प्रचार- प्रसार उनका विकास व आने वाले समय में पर्यटन मेले व मार्ट का आयोजन भी किए जाने की योजना है। इसी के तहत आने वाले दिसंबर माह के 23 से 25 तारीख तक आयोजित होने वाले कोटा महोत्सव में भी कोटा को पर्यटन के बढ़ाने की दृष्टिकोण से प्रचार -प्रसार करने और हाड़ौती में पर्यटन के प्रति लोगों को जानकारी पहुंचाने का एक बड़ा प्रयास है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला कलेक्टर एवं पर्यटन विभाग भरपूर प्रयास कर रहा है। हमें भी इस दिशा में पूरा सहयोग करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने कोटा महोत्सव के तीन दिवसीय महोत्सव की पूरी जानकारी व्यापारियों को दी और बताया कि कोटा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए कोटा की सभी संस्थाएं आगे आएं।

इस अवसर पर श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन सचिव निर्मल जैन व कोटा ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जैन, सचिव ओम जैन ने कोटा महोत्सव के तहत 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले साफा दिवस के अवसर पर 500-500 साफे देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को संस्था के सभी व्यापारी एवं कर्मचारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर साफा पहनकर ही व्यवसाय करेंगे और कोटा महोत्सव के आयोजन में शामिल होकर महोत्सव को सफल बनाएंगे ।