नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव के कारण दुनियाभर के बाजारों में छाए संकट का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिख रहा है। वैश्विक उथल पुथल के बीच भारतीय शेयर गुरुवार को एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 230 अंकों की गिरावट के साथ 37,558 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 11,301 अंकों पर बंद हुआ।
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में जेट एयरवेज 11.83 फीसदी, डिश टीवी 9.15 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 7.95 फीसदी, वेलस्पून कॉर्प लिमिटेड 7.85 फीसदी, यस बैंक 6.44 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में हिंडाल्को 1.15 फीसदी, यूपीएल 1.14 फीसदी, टाइटन 0.95 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.52 फीसदी, सिप्ला 0.37 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में ECLERX सर्विसेज लिमिटेड 9.96 फीसदी, सुजलॉन 6.35 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स 6.11 फीसदी, सीजी पावर 5.21 फीसदी, NOCIL लिमिटेड 4.82 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 10.05 फीसदी, बजाज फाइनेंस 3.55 फीसदी, रिलायंस 3.41 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.12 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।