नई दिल्ली। शेयर मार्केट की सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ शुरूआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 291 अंकों की गिरावट के साथ 38776 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंक की गिरावट के साथ 11698 पर पहुंच गया। बता दें कि सोमवार को मुंबई में वोटिंग के चलते शेयर मार्केट बंद रहा था।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी, ग्रासिम, विप्रो और टेक महिंद्रा हरे निशान के साथ खुले। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें मारुति सुजुकी, यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, डीएचएफएल और पीएनबी हाउसिंग के स्टॉक्स शामिल रहे। प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स 27.60 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के बाद 39094.93 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के बाद 11750 के स्तर पर था।
बढ़त के साथ हुई रुपए की शुरुआत
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में 17 पैसे की बढ़त हुई। बढ़त के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 69.84 के स्तर पर पहुंचा। वहीं इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 70.01 के स्तर पर बंद हुआ था।