Ford Figo के टॉप वेरियंट 39 हजार रुपये तक सस्‍ते

0
1223

नई दिल्‍ली। Ford ने अपनी हैचबैक कार Figo की कीमतों में बदलाव किया है। Ford Figo के बेस वेरियंट्स (शुरुआती मॉडल) को छोड़कर अन्‍य सभी वेरियंट्स के दाम 39 हजार रुपये तक कम कर दिए हैं। वहीं, बेस वेरियंट Ambiente की कीमत करीब 8 हजार रुपये बढ़ गई है।

फोर्ड ने मार्च में फेसलिफ्ट फिगो लॉन्‍च की थी। तब इसकी शुरुआती (Ambiente वेरियंट पेट्रोल) कीमत 5.15 लाख रुपये रखी गई थी। कीमतों में बदलाव के बाद अब Ambiente पेट्रोल वेरियंट की कीमत 5.23 लाख और Ambiente डीजल वेरियंट की कीमत 6.13 लाख रुपये हो गई है।

इनके दाम घटे
कीमतोंं में बदलाव के बाद अब फिगो के Titanium पेट्रोल और Titanium Blu पेट्रोल की कीमतें 39 हजार रुपये घटकर क्रमश: 6 लाख और 6.65 लाख रुपये हो गई हैं। इन दोनों के डीजल वेरियंट की कीमत क्रमश: 6.90 लाख और 7.55 लाख रुपये कर दी गई है। फिगो के ऑटोमैटिक वेरियंट Titanium AT पेट्रोल की कीमत भी 39 हजार रुपये घटकर 7.70 लाख रुपये हो गई है।

इंजन: नई फोर्ड फिगो तीन इंजन ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है। एक 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 95 bhp का पावर और 120 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.5-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 121 bhp का पावर और 150 Nm टॉर्क जनरेट करता है। फिगो का डीजल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 99 bhp का पावर और 215 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्‍पीड मैन्‍युअल और 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन उपलब्‍ध है।