लोकसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस की 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

0
932

जोधपुर से वैभव गहलोत, बाड़मेर से मानवेंद्र, कोटा से रामनारायण मीणा को उतारा

जयपुर। कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 19 पर गुरुवार रात 11:30 बजे प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पहली लिस्ट में सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव को जोधपुर से मैदान में उतारा है। जयपुर से पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, अलवर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, सीकर से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए सुभाष महरिया और बाड़मेर से पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत के बेटे मानवेंद्र को टिकट दिया है।

नागौर सीट पर आरएलपी से गठबंधन की चर्चाओं को विराम देकर फिर से ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है। कांग्रेस की पहली सूची में 3 महिला प्रत्याशी हैं। जयपुर में 48 साल बाद महिला प्रत्याशी उतारी गई है। 1971 में स्वतंत्र पार्टी से गायत्री देवी मैदान में थीं। दौसा से कई दावेदारों को पछाड़ कर मुरारीलाल मीणा की पत्नी सविता टिकट हासिल करने में सफल रहीं। बता दें कि भाजपा 22 मार्च को 16 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब भाजपा की 9 व कांग्रेस की 6 सीटों पर घोषणा बाकी है।

11 सीटों पर तस्वीर साफ : कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भाजपा से कौन मैदान में है

सीट कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी
कोटा रामनारायण मीणा ओम बिरला
जयपुर ज्योति खंडेलवाल रामचरण बोहरा
जोधपुर वैभव गहलोत गजेंद्र सिंह शेखावत
पाली बद्री जाखड़ पीपी चौधरी
जालौर रतन देवासी देवजी पटेल
उदयपुर रघुवीर मीणा अर्जुनलाल मीणा
चितौड़गढ़ गोपाल सिंह इड़वा चंद्रप्रकाश जोशी
टोंक-सवाईमाधोपुरनमोनारायण मीणा सुखबीर सिंह जाैनपुरिया
सीकर सुभाष महरिया सुमेधानंद सरस्वती
झुन्झुनूं श्रवण कुमार नरेंद्र खींचड़
बीकानेर मदन गोपाल मेघवाल अर्जुनराम मेघवाल
नागौर ज्योति मिर्धा
अलवर भंवर जितेंद्र सिंह
बाड़मेर मानवेंद्र सिंह
बांसवाड़ा ताराचंद भगौरा
दौसा सविता मीणा
करौली-धौलपुर संजय कुमार जाटव
भरतपुर अभिजीत जाटव
चूरू रफीक मंडेलिया

संसद से ही गहलोत की पारी शुरू हुई, उसी राह पर वैभव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राजनीतिक पारी की शुरुआत लोकसभा से हुई थी। वे 1980 में पहली बार जोधपुर से सांसद बने थे। उसी साल वैभव का जन्म हुआ था। गहलोत 19 साल लगातार लोकसभा में रहे और दो बार केंद्र में मंत्री बने। उसी राह पर वैभव गहलोत हैं। वैभव को भी पहला टिकट पिता की पैतृक सीट मानी जाने वाली जोधपुर सीट से ही दिया गया। यदि वे सांसद चुने जाते हैं तो पिता-पुत्र की सियासी पारी की शुरुआत एक जैसी होगी।

एक विधायक को टिकट, 5 हारे प्रत्याशियों पर दांव
कांग्रेस ने पीपलदा विधायक रामनारायण मीणा को कोटा से प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में हारे हुए पांच प्रत्याशियों पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। इनमें चूरू से हारे रफीक मंडेलिया, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार, झालरापाटन में वसुंधरा राजे से हारे मानवेंद्र, रानीवाड़ा से चुनाव हारने वाले रतन देवासी व सलूंबर से हारे रघुवीर मीणा को टिकट मिला। मदन गोपाल ने पुलिस सेवा से वीआरएस लेकर विधानसभा चुनाव में टिकट मांगा था, लेकिन टिकट कट गया था। अब बीकानेर से प्रत्याशी बनाया।