तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 123 अंक उछला, निफ्टी 11,500 के पार

0
819

नई दिल्ली। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस ग्रुप की ओर से मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो से सभी प्रकार की डील खत्म करने छाई लिवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर बढ़त के साथ खुले।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ 38218 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 43 अंकों की तेजी के साथ 11,505 अंकों पर खुला। 9.28 बजे सेंसेक्स 71 अंकों की तेजी के साथ 38,166 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 11,475 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में आरकॉम, जेएम फाइनेंस, रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस कैपिटल के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में आईओसी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और एक्सिस बैंक में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
सेंसेक्स में इंडिया बुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज, हीरो मोटोकॉर्प, जूबिलेंट, आयशर मोटर्स और कॉफीडे में मंदी का माहौल है। निफ्टी में मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, भारती एयरटेल और आयशर मोटर्स में मंदी का माहौल है।