दाल मिलों की मांग से चना वायदा कीमतों में 0.30 प्रतिशत की तेजी

0
1057

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में दाल मिलों की मजबूत मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चना की कीमत 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,314 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

एनसीडीईएक्स में चना के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 13 रुपये अथवा 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,314 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 13,240 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार चना के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत नौ रुपये अथवा 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,267 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 42,070 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने चना वायदा कीमतों में भारी तेजी आने का श्रेय उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के मुकाबले हाजिर बाजार में दाल मिलों की मांग में आई भारी तेजी को दिया।