चुनाव परिणामों के बाद सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी में बड़ी बढ़त

0
722

मुंबई।  पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आई है। सुबह बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 392 अंकों की तेजी के साथ 35,542 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 116 अंकों की तेजी के साथ 10,665 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं इस समय निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयरों में से 42 हरे निशान, 7 लाल निशान और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 1.47 फीसद और स्मॉलकैप 2.00 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

उर्जित पटेल के पद छोड़ने के बाद आरबीआई को शक्तिकांत दास के रूप में मिले नए गवर्नर से बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में उछाल देखी जा रही है। 9:24 बजे सेंसेक्स पर 28 शेयरों में बढ़ोतरी और 2 शेयरों में गिरावट देखी गई जबकि शेष 1 शेयर का भाव नहीं बदला था। वहीं, निफ्टी पर 44 शेयरों में उछाल जबकि 6 में गिरावट देखी गई।

9:28 बजे तक सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आई, उनमें यस बैंक 4.23%, हीरो मोटोकॉर्प 2.71%, भारती एयरटेल 2.45%, टाटा स्टील 1.78%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.53%, कोटक महिंद्रा बैंक 1.40%, मारुति 1.36%, वेदांता 1.24%, एसबीआई 1.12% और ऐक्सिस बैंक 1.09% तक चढ़ गए। वहीं, निफ्टी पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस 4.70%, यस बैंक 3.85%, हीरो मोटोकॉर्प 2.52%, भारती एयरटेल 2.41%, हिंडाल्को 2.15%, टाटा स्टील 1.97%, यूपीएल 1.96%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.63%, बजाज ऑटो 1.91% और बजाज फाइनैंस 1.69% तक मजबूत हो गए।

9:35 बजे तक सेंसेक्स के सभी 31 शेयर हरे निशान में चले गए। वहीं, निफ्टी के तीन शेयरों डॉ रेड्डी (1.06%), हिंदुस्तान पेट्रो (0.32%), टाइटन (0.09%) और कोल इंडिया (0.04%) में गिरावट देखी गई। इस दौरान निफ्टी के सारे सेक्टोरल इंडिसेज हरे निशान में जा चुके थे।

गौरतलब है कि मंगलवार को विधानसभा चुनाव परिणामों के दिन शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में 500 अंक तक टूट चुका था, लेकिन बाद में रिकवरी आई और फिर सेंसेक्स 190.29 अंक (0.54%) और निफ्टी 69.50 अंक (0.66%) की मजबूती के साथ क्रमशः 35,150.01 और 10,557.95 पर बंद हुआ था।