सोना सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, 31,980 रुपये प्रति दस ग्राम बिका

0
618

नई दिल्ली/ कोटा  एजेंसी वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 130 रुपये चमककर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 31,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, औद्योगिक ग्राहकी की सुस्ती से चांदी 200 रुपये फिसलकर 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, लंदन का सोना हाजिर 4.30 डॉलर की तेजी में 1,197.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.20 डॉलर की बढ़त में 1,200.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक बढ़ी है।

डॉलर गुरुवार को 0.31 प्रतिशत टूट गया। आम तौर पर डॉलर को सुरक्षित निवेश की श्रेणी में रखा जाता है और निवेशक उथल-पुथल भरे माहौल में इसमें निवेश करते हैं। लेकिन, बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार के धराशायी होने के बाद निवेशकों ने डॉलर के बजाय पीली धातु को बेहतर सुरक्षित निवेश माना।

हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना तेज रहने से इसकी बढ़त सीमित रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.07 डॉलर की तेजी में 14.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

वैश्विक तेजी और स्थानीय बाजार में त्योहारी मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 130 रुपये चमककर 31,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 31,830 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,600 रुपये पर टिकी रही।

औद्योगिक ग्राहकी घटने से लगातार चौथे दिन की गिरावट झेलती हुई चांदी हाजिर 200 रुपये टूटकर 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 180 रुपये की गिरावट में 38,470 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैंकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

कोटा सर्राफा
चाँदी 38800  रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31700 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36980 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31850 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 37150 रुपये प्रति तोला।