जब बैंक मैनेजर ने ही एटीएम से चोरी करा दी, जानिए कैसे

0
1043
सांकेतिक फोटो

मेरठ। जब यूपी में शामली पुलिस ने चेतन कुमार को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया तो उन्होंने सोचा कि सबको हिला देने वाला एटीएम से चोरी का केस सुलझा लिया गया है। हालांकि, जब उन्होंने चेतन से पूछताछ शुरू की तो उनके होश उड़ गए। चेतन ने पुलिस को बताया कि एटीएम से चोरी करने के पीछे मास्टरमाइंड कोई और नहीं, एक बैंक का मैनेजर था।

शामली के एसपी पी. दिनेश कुमार ने बताया, ‘आरोपी ने जो घटनाक्रम बताया वह हैरान कर देने वाला था। एटीएम बूथ के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हमने चेतन को पकड़ा। आरोपी बैंक मैनेजर का पता अभी नहीं चल सका है। उसका नाम एफआईआर में डाल दिया गया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

बैंक मैनेजर ने दी ट्रेनिंग
पुलिस ने बताया कि इस साल फरवरी में चेतन एक पब्लिक सेक्टर बैंक की बांटीखेड़ा ब्रांच में लोन के लिए रॉबिन बंसल से मिला। उसे 1 लाख रुपये का पर्सनल लोन चाहिए था। बातचीत के दौरान बंसल ने उससे कहा कि अगर वह धीमानपुर स्थित ब्रांच के एटीएम से पैसे चुराने में उसकी मदद करेगा तो उसे 50,000 इनाम में मिलेगा। चेतन ने बताया कि बंसल ने ही प्लान बनाया, उसे पासवर्ड्स दिए और बिना अलार्म बजाए एटीएम खोलने की ट्रेनिंग दी।

उड़ाए 18.3 लाख रुपये
एक सीनियर बैंक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए 3 सिक्यॉरिटी लेयर्स को भेदना पड़ता है और बिना अलार्म बजाए चोरी करना किसी अंदर के आदमी की मदद से ही हो सकता है। चेतन 4 मार्च को हेल्मेट पहनकर एटीएम बूथ के अंदर पहुंचा। वहां उसने खुद को मशीन रिपेयर करने वाला बताया और फिर 18.3 लाख रुपये पार कर लिए। पुलिस ने बताया कि चेतन और बंसल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।