निफ्टी फिसला, सेंसेक्स 37.83 अंक सुधर कर 37450.96 पर खुला

0
651

नई दिल्ली। एक महीने के लो लेवल पर बंद होने के बाद घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। कारोबार की शुरुआत में ही 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 37.83 अंकों की तेजी के साथ 37450.96 पर खुला। वहीं, 50 शेयरों पर निफ्टी 0.70 अंकों की गिरावट के साथ 11286.80 पर खुला है।

कारोबार की शुरुआत में ही बैंक निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही, फार्मा कंपनियों के शेयर भी लाल निशान में पहुंच गए। हालांकि, FMCG में एक दिन की गिरावट के बाद सुधार देखा गया और निफ्टी FMCG इंडेक्स बढ़त के साथ खुले।

रुपए में गिरावट जारी
रुपए में गिरावट जारी है। अपने रिकॉर्ड लो लेवल के बाद यह बुधवार को 72.91 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। रुपया तेजी के साथ 73 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच रहा है।

एक माह के लो पर बंद हुआ था मार्केट
रुपए में कमजोरी बढ़ने, ट्रेड वार तेज होने की आशंका और ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार एक महीने के लो लेवल पर बंद हुआ था। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.72 के ऑलटाइम लो पर आने से बाजार में चौतरफा बिकवाली हावी हो गई।

इससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 509 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 37,431 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 151 अंक टूटकर 11,287 के स्तर पर क्लोज हुआ। एनएसई पर सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट FMCG सेक्टर में रही। सेंसेक्स पर 1800 से ज्यादा शेयर गिरे।