सेंसेक्स 38 हजार के नीचे फिसला, निफ्टी 11400 के करीब

0
690

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों और रुपए में मजबूती से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 95 अंक चढ़कर 38,017 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 39 अंक बढ़कर 11,1477 के स्तर पर ओपन हुआ। कुछ मिनटों के कारोबार के बाद बाजार ने बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा टूटकर 38 हजार के नीचे फिसल गया है।

वहीं निफ्टी ऊपर से करीब 60 अंक गिरा है। हैवीवेट आईटीसी, एचयूएल, कोटक बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा है।इससे पहले, सोमवार को रुपए में कमजोरी से सेंसेक्स 468 अंकों की गिरावट के साथ 37,922 और निफ्टी 151 अंक टूटकर 11,438 के स्तर पर बंद हुआ था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.23 फीसदी चढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, सन फार्मा, एमएंडएम, विप्रो, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एलएंडटी बढ़े हैं। हालांकि एचडीएफसी, पावरग्रिड, RIL, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, कोटक बैंक, आईटीसी, एचयूएल में कमजोरी है।

FMCG इंडेक्स गिरा, बैंकिंग-ऑटो बढ़े
निफ्टी पर 11 में से 10 इंडेक्स में बढ़त है। बैंक निफ्टी 0.27 फीसदी चढ़कर 27,276.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.43 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी भी बढ़े हैं। हालांकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 72.30 प्रति डॉलर पर खुला
मंगलवार को रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 72.30 के स्तर पर खुला। सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 76.66 तक फिसल गया था। लेकिन RBI के दखल से रुपया कुछ संभला और निचले स्तर से इसमें कुछ रिकवरी हुई।

अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 72 पैसे टूटकर 72.45 के स्तर पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। रुपया आज अब तक के सबसे निचले स्तर पर खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 45 पैसे टूटकर 72.18 के स्तर पर खुला था।

FII और DII दोनों ने की बिकवाली
सोमवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) के साथ डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने भी घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली की। एफआईआई ने जहां 841.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डीआईआई ने 289.66 करोड़ रुपए बाजार से निकाले।