सेंसेक्स 33 अंक टूटकर 38,690 पर बंद, निफ्टी 11700 के नीचे

0
913

नई दिल्ली। रुपए में कमजोरी और मुनाफावसूली से गुरुवार को शेयर बाजार गिरकर बंद हुए। बैंकिंग, ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी से सेंसेक्स 33 अंक की गिरावट के साथ 38,690 और निफ्टी 15 अंक टूटकर 11,677 के स्तर पर बंद हुआ।

हैवीवेट RIL, एचडीएफसी, मारुति, एसबीआई में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला। बीएसई पर 1200 से ज्यादा शेयरों में गिरावट रही। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों और रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी ने बाजार के सेंटीमेंट पर असर डाला, जिससे निवेशक सतर्क नजर आए।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.03 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
गुरुवार के कारोबार में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, पावरग्रिड, वेदांताा, एचयूएल, विप्रो, ओएनजीसी 0.25 से 3.03 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि इंडसइंड बैंक, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और अडानी पोर्ट्स 1.62 से 0.35 फीसदी तक गिरे हैं।

बैंकिंग शेयरों में दबाव
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर निफ्टी बैंक, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स तीनों में कमजोरी दिख रही है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स भी लाल निशान में है। वहीं आईटी में हल्की गिरावट है। बैंक निफ्टी 0.61 फीसदी फिसलकर 28,052.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

जेफरीज ने RIL का टारगेट प्राइस घटाया, स्टॉक 2.21% टूटा
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस घटा दिया है। जेफरीज द्वारा टारगेट प्राइस घटाए जाने से RIL के स्टॉक में गिरावट आई है। बीएसई पर RIL का स्टॉक 2.21 फीसदी टूटकर 1271.10 रुपए के भाव पर आ गया।