कोटा एवं रामगंजमंडी में धनिया 100-100 रुपये क्विंटल मंदा बिका

0
782

कोटा। वायदा बाजार मंदा रहने से सोमवार को कोटा एवं रामगंजमंडी में हाजिर में धनिया 100-100 रुपये प्रति क्विंटल ढीला रहा। एनसीडेक्स पर धनिया का जून वायदा 88 रुपये टूट कर 4693, जुलाई वायदा भी इतना ही फिसल कर 4755 रुपये और अगस्त वायदा 55 रुपये गिरकर 4850 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।  

भामाशाह अनाज मंडी में माल की कुल आवक 40 हजार बोरी की रही। आवक की कमी से चना 100 रुपये, सरसों 50 रुपये, सोयाबीन 50 रुपये क्विंटल तेज बिकी। लिवाली के अभाव में उड़द 50 रुपये क्विंटल मंदा रहा ‌।

गेहूं मिल 1600 से 1700 लोकवान नया 1600 से 1800 पीडी नया 1600 से 1800 गेहूं टुकडी 1600से 1900 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2400 से 2650 पूसा 1 2500 से 2621 पूसा 4 (1121) 2500 से 3250 धान (1509) 2000 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2400 से 3711 सरसो 3300 से 3650 तिल्ली 5000 से 8100 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी पुरानी 2000 से 2800 मैथी नई 2500 से 3400 धनिया बादामी नया 3400 से 4000 ईगल 3800 से 4250 रंगदार 5000 से 6500 धनिया पुराना 3000 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंग 3300 से 3800 उडद 2000 से 3150 चना 3000 से 3600 चना काबुली 4000 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल। चना पेपसी 3300 से 3600 चना मौसमी 3000 से 3600 मसूर 3000 से 3300 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500से 3200 मक्का 1000 से 1300 जौ 1200 से 1400 ज्वार 1300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन नया 300 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल।