मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने केंद्रीय बोर्ड में चार स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन स्वतंत्र निदेशकों का चयन 15 जून को बैंक के शेयरधारक करेंगे।
बैंक ने एक नोटिस में कहा है कि सुनील मेहता के इस्तीफे और तीन अन्य निदेशकों दीपक अमीन, संजीव मल्होत्रा और एमडी माल्या का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के मद्देनजर यह चयर जरूरी हो गया है। इन चार नए निदेशकों की नियुक्ति तीन साल के लिए 2020 तक होगी इन चयन शेयर धारकों की 15 जून को होने वाली आमसभा में किया जाएगा।
बैंक ने कहा है कि निदेशकों का चयन सेवानिवृत्ति-इस्तीफे की वजह से पैदा हुई रिक्तियों के आधार पर किया जा रहा है। कोई भी शेयरधारक जिसके पास 5,000 या अधिक शेयर उसके खुद के नाम या संयुक्त रूप में रखे शेयरों में पहला नाम है, यह चुनाव लड़ सकता है।
एसबीआई की चेयरमैन अरंधति भट्टाचार्य को सितंबर तक विस्तार मिला हुआ है। चेयरमैन की अगुवाई वाले एसबीआई के केंद्रीय बोर्ड में चार स्वतंत्र निदेशक, दो सरकार की ओर से नामित लोग, रिजर्व बैंक का एक प्रतिनिधि तथा चार प्रबंध निदेशक शामिल हैं।