सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने नए फाइनैंशल इयर यानी 2019 की शुरुआत काफी अच्छी की है। कंपनी ने बीते महीने में 52,237 गाड़ियां बेची हैं जबकि अप्रैल 2017 में 36,073 गाड़ियां ही बिकी थीं। इस तरह कंपनी को 43.8 फीसदी बढ़त मिली है। कुल मिलाकर कंपनी की सेल्स 58,577 यूनिट रही (एक्सपोर्ट्स और डोमेस्टिक सेल्स मिलाकर)।
सुजुकी ने हाल ही में भारत में अपनी सुपरबाइक GSX-S750 को लॉन्च किया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये है। बता दें, कंपनी ने इस बाइक को इस साल देश में लगे ऑटो एक्सपो 2018 में भी पेश किया था जहां इसे काफी पसंद भी किया गया।
सुजुकी GSX-S750 सुजुकी की GSX-R सीरीज का डीएनए है। परफॉरमेंस के लिए बाइक में 749cc का इन-लाइन, फोर सिलिंडर इंजन लगा है जो 110PS की हार्सपावर और 81nm टोर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियर दिए गए हैं।
गाड़ियों की बढ़ती बिक्री को देखते हुए सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने देश में अपनी मौजूदगी को और बढ़ा दिया है। कंपनी के पास भारत में अब 512 डीलरशिप्स और 1,057 टचपॉइंट्स हैं।