नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। हैवीवेट शेयरों इंफोसिस, एचडीएफसी, टीसीएस, मारुति, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एचयूएल में मजबूती से बाजार में तेजी बढ़ी है।
वहीं मेटल को सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है। शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 306 अंक चढ़कर 34,388 अंक पर और निफ्टी 97 अंक की बढ़त के साथ 10,574 अंक पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले, आज सेंसेक्स 125 अंक बढ़कर 34,208 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 10,518 अंक पर खुला।
छोटे-मझोले शेयरों में खरीददारी
– लार्जकैप शेयरों के साथ छोटे और मझोले शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, एलटीआई, ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन होटल, अडानी पावर, रिलायंस इंफ्रा, अमारा राजा बैट्रीज, मुथुट फाइनेंस, जीएमआर इंफ्रा 1.52-4.47 फीसदी तक बढ़े।
– वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.84 फीसदी मजबूत हुआ है। स्मॉलकैप शेयरों में एचईजी, एक्सेल इंडस्ट्रीज, स्पेशिएलिटी रेस्टोरेंट, एनआईएलए, वाटरबेस, उज्जस एनर्जी, फिलिप्स कार्बन, टीवीएस इलेक्ट, स्पाइस जेट 11.27-4.99 फीसदी तक उछले।
रुपया 9 पैसे गिरकर खुला
– सप्ताह के चौथे कारोबार दिन रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 64.37 के स्तर पर खुला। बुधवार को रुपया दायरे में कारोबार करते दिखा। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने से रुपया दायरे में रहा। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ 64.28 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 64.12 के स्तर पर खुला था। वहीं, मंगलवार को रुपया 64.24 के स्तर पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों में तेजी
– अमेरिकी बाजारों कमजोरी के बावजूद गुरुवार को एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 10,497 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 55 अंक की तेजी के साथ 21,700 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 200 अंक उछाल के साथ 30,521 अंक पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.80 फीसदी की मजबूती के साथ 2416 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 10545 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 24 अंक टूटकर 3285 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 3,395 अंक पर कारोबार कर रहा है।
FII ने की बिकवाली, डीआईआई रहे खरीददार
– बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1022.50 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 461.19 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए।
अमेरिकी बाजार गिरकर बंद
– बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला और कारोबार के अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 19 अंक गिरकर 24,893 अंक पर बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 13 अंक की गिरावट के साथ 2,682 अंक पर बंद हुए। वहीं नैस्डैक 64 अंक फिसलकर 7,052 अंक पर बंद हुए। बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से निवेशकों में घबराहट है।