कोटा में स्वच्छता सर्वे 19 को करेगी मंत्रालय की टीम

0
998

कोटा। शहर में स्वच्छता सर्वे करने के लिए केन्द्रीय टीम अब 19 फरवरी को आएगी। यह तीन दिन कोटा में रहकर जांच करेगी। इसके आधार पर कोटा की रैंक तय होगी। पहले यह टीम 1 फरवरी को आनी थी।

उपायुक्त श्वेता फगेड़िया ने बताया कि टीम 6 सवालों पर अपना सर्वे करेगी। इसमें पूछा जाएगा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार सफाई कैसी है, आपको पता है आपके शहर में स्वच्छता सर्वे चल रहा है। इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजारों, स्टेशन व बस स्टैंड का भी निरीक्षण होगा।

उन्होंने बताया कि तीन प्रकार से फीडबैक लिया जा रहा है। मंत्रालय की टीम शहर के लोगों से आॅनलाइन काॅल करके व फेस टू फेस फीडबैक लेगी। शहर के लोग पोर्टल के माध्यम से भी फीडबैक दे सकते हैं।