कोटा में हुआ जैन समाज के तीनों संघों के मुनिराजों का महामिलन समारोह

0
4

कोटा। रिद्धि-सिद्धि नगर, कोटा के श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मुनि विकसंत सागर महाराज ससंघ, श्रमण मुनि समत्व सागर महाराज ससंघ एवं साक्ष्य सागर महाराज ससंघ का मंगल पदार्पण हुआ।

आयोजन की शुरुआत एक्जोटिका चौराहा के सामने मंच पर तीनों संघों के मुनिराजों के महामिलन से हुई। वहां संतो की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें जैन समाज ने श्रद्धा और उल्लास के साथ नाचते-गाते हुए चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर, कुन्हाड़ी में प्रवेश किया। शोभायात्रा के दौरान समाज बंधुओं ने विभिन्न स्थानों पर गुरुवर की अगवानी करते हुए श्रद्धा से पाद प्रक्षालन किया।

भजन गायक संजय लुहाड़िया ने अपनी सुमधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति देकर समस्त श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो उठा। पाद पक्षालन सकल समाज के मंत्री पदम बड़ला परिवार एवं शास्त्र भेंट राकेश चपलमन परिवार की ओर से किया गया।

इस दिव्य अवसर पर सकल जैन समाज के अनेक प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें सरंक्षक राजमल पाटोदी, सकल समाज अध्यक्ष प्रकाश बज, महामंत्री पदम जैन बडला, कोषाध्यक्ष जितेंद्र हरसोरा, पारसचंद सोगानी, नरेश बेद, मनोज जायसवाल, रितेश सेठी, मंदिर अध्यक्ष राजेंद्र गोधा एवं मंत्री पंकज खटोड़ आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

सकल समाज के अध्यक्ष प्रकाश बज ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज के लिए एकता, श्रद्धा और भक्ति का अनुपम उदाहरण बना। संतों के दिव्य सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने आत्मिक शांति एवं आध्यात्मिक चेतना का अनुभव किया।