पर्यटन, औद्योगिक, शिक्षा व मेडिकल प्रमोशन के लिए 23 को होगा कोटा में भव्य आयोजन

0
74

बॉलीवुड अदाकारा मनारा चोपड़ा होगी समारोह की मुख्य आकर्षण

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, जिला प्रशासन एवं अर्बन हेराल्ड के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च की शाम 6:00 बजे माहेश्वरी रिर्सोर्ट पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। कोटा को पर्यटन एवं औद्योगिक विकास के साथ-साथ शिक्षा मेडिकल एवं प्रमुख व्यापार मंडी बनाने के लिए भी कोटा का व्यापार उद्योग जगत जिला प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर प्रयासरत है। इसी को लेकर कोटा में पिछले 6 माह से कई सफल आयोजन हुए हैं, जिन्हें निरंतरता प्रदान की जा रही है।

इसी कड़ी में 23 मार्च को एक भव्य समारोह का आयोजन बूंदी रोड स्थित माहेश्वरी रिर्सोर्ट पर किया जा रहा है, जिसमें कोटा को पर्यटन औद्योगिक शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र में आने वाले समय में किस तरह से इनको प्रमोशन किया जाए इस पर इन क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा मंथन किया जाएगा।

बुधवार को इसके पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन अनिल सिंघल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के उपाध्यक्ष नवजोत सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, सचिन कोशल बंसल, सलाहकार बोर्ड के निदेशक अनिल मूंदड़ा, कार्यक्रम संयोजक ऋषभ भार्गव भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में विशेष रूप से फिल्म अभिनेत्री मनारा चोपड़ा मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। समारोह में कोटा महोत्सव के सफल आयोजन में सहयोग देने वाली एवं भागीदारी निभाने वाली सभी संस्थाओं एवं विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पर्यटन शिक्षा ओद्योगिक और मेडिकल क्षेत्र में सहयोग देने वाली विभूतियां को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने कहा कि कोटा को सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास एवं प्रचार प्रसार के लिए निरंतर इस तरह के प्रयास करने की आवश्यकता है, जिससे हाड़ोती का प्रचार -प्रसार हो सके। इससे यहां की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शहर के आर्थिक विकास को सबंल देने वाले सभी आयोजनों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।