हजारों जरूरतमंद छात्रों को स्कॉलरशिप देगा मोशन, 26 मार्च को निकलेगी लॉटरी

0
6

कोटा। Motion Education Scholarship: मोशन एजुकेशन की ओर से बुधवार शाम हजारों जरूरतमंद विद्यार्थियों को लॉटरी के जरिए स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि वैसे तो हम मोशन ओपन स्कॉलरशिप टेस्ट के जरिए हजारों प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देते हैं। लेकिन जो विद्यार्थी ज्यादा प्रतिभावान नहीं है पर जरूरतमंद हैं, उनको हम चार साल से मोशन के यू-टूयूब चैनल से हुई आय से विशेष स्कॉलरशिप देते रहे हैं।

इस बार भी प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक स्टूडेंट को कोटा क्लास रूम कोचिंग और रहने-खाने के खर्च के रूप में करीब तीन लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 61 छात्र-छात्राओं को कोटा मोशन या इसके किसी भी लर्निंग सेंटर पर क्लास रूम या ऑनलाइन कोचिंग निशुल्क दी जाएगी।

दस दिव्यांग विद्यर्थियों को अलग से सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। 301 क्लासरूम विद्यार्थियों को 25,000, 501 को 45,000 और 1101 स्टूडेंट्स को 70,000 रुपए में कोटा क्लास रूम कोचिंग दी जाएगी। इनके अलावा लॉटरी के लिए आवेदन करने वाले हर पांच में से एक विद्यार्थी को मोशन अमृत कोर्स निशुल्क दिया जाएगा। इससे विद्यार्थी मोशन लर्निंग एप के जरिए नीट या जेईई की ऑनलाइन तैयारी कर सकेंगे।

नितिन विजय ने बताया कि गत वर्ष ऐसी ही लॉटरी के लिए स्टूडेंट्स ने जोरदार उत्साह दिखाया था। कुल 2 लाख 44 हजार 120 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इस साल बुधवार शाम समारोह के दौरान ही मोशन की वेबसाइट पर गूगल फॉर्म भरकर करीब 20 हजार स्टूडेंट्स ने लॉटरी के लिए आवेदन कर दिया। इनमे से आधा दर्जन स्टूडेंट्स को यूट्यूब लाइव के दौरान ही लॉटरी निकलकर स्कॉलरशिप दी गई। लॉटरी के लिए 25 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद लॉटरी 26 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी।

कोटा के बेस्ट एजुकेटर्स का किया अभिनन्दन
समारोह के दौरान हाल ही में मोशन में शामिल हुए फेकल्टी अनिकेत राठी, अतिशराज राय, डॉ. विकासकुमार थरवान, डॉ. अंकित छिप्पी, मयंक जोशी, संजयकुमार चौधरी, ऋषभ उपाध्याय, प्रकाश ओझा, अर्पित गगरानी, अनूप गुप्ता, चंद्रशेखर शर्मा, अंकुश जैन, अमितकुमार सिंह, शरद कोठारी, संजय सोढानी और शुभम सोनी का अभिनन्दन किया गया। नितिन विजय ने बताया कि मोशन भरोसा करता है कि शिक्षक किसी भी शिक्षण संस्थान की जान होते हैं। मोशन अपनी खास पेडागोजी, नई टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर सुविधाएं देकर बेहतरीन परिणाम दे रहा है। इस दौरान मोशन एजुकेशन की चेयरमैन सुरेंद्र विजय, डायरेक्टर सुशीला विजय, डॉ. स्वाति विजय, जॉइंट डायरेक्टर अमित वर्मा और डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव सहित कई सीनियर फेकल्टी मौजूद थे।