कोटा। श्री गुजराती समाज कोटा एवं श्री गुजराती भवन ट्रस्ट ने अपना वार्षिक उत्सव बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। कार्यक्रम में बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई, जवाहरलाल नेहरू और सैनिक की वेशभूषा में प्रभावशाली प्रस्तुति दी। साथ ही, देशभक्ति गीतों पर नृत्य और अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को खास बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पियूष भाई सुरती ने अपने संबोधन में कहा, “श्री गुजराती भवन ट्रस्ट सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है। समाज की मानवीय सेवाओं की पहल सराहनीय है और इसे और व्यापक बनाने की आवश्यकता है।”
विश्व गुजराती समाज के अध्यक्ष जी.डी. पटेल ने समाज को प्रेरित करते हुए कहा, “कोटा गुजराती समाज को स्थायी प्रोजेक्ट बनाकर चिकित्सा, शिक्षा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में योगदान देना चाहिए। मानवता की सेवा में समाज द्वारा किए गए कार्य अनुकरणीय हैं और विश्व गुजराती समाज हमेशा इन प्रयासों को समर्थन देने के लिए तत्पर है।”
समापन और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के समापन में बच्चों को उनकी प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुजराती समाज के अध्यक्ष चितरंजन पटेल, अमरीश पटेल, पंकज पटेल, पुनीत पारेख, दर्पण परिख, हेमांग शाह, कौशल पटेल और चेतन पातीरा सहित समाज के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।