Walk-O-Run: 3 दिवसीय वॉक-ओ-रन की शुरुआत 7 फरवरी को हेल्थ कार्निवल से होगी

0
25

हेल्थ कार्निवल में शामिल होने वाले हर विजिटर को मिलेगा उपहार व लॉटरी कूपन

कोटा। Walk-O-Run 2025: हार्टवाइज सोसायटी की ओर से कोटा में 9 फरवरी को होने जा रहे देश के सबसे बड़े हेल्थ इवेंट वॉक-ओ-रन के लिए पूरा शहर उत्साहित नजर आ रहा है। लगातार हो रही गतिविधियों के साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासी इसकी तैयारी करते नजर आ रहे हैं, जो लोग आयोजन की तिथियों में शहर से बाहर हैं वो वर्चुअल वॉक-ओ-रन में शामिल होकर अपनी सहभागिता प्रदर्शित करेंगे। इसके लिए वर्चुअल रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। शहरवासी अपने-अपने शहरों में दौड़कर भी वॉक-ओ-रन का हिस्सा बनेंगे।

टीम हार्टवाइज के संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि टीम हार्टवाइज की तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। अब तक बड़ी संख्या में 21 किमी व 10 किमी मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वॉक-ओ-रन का यह इवेंट तीन दिवसीय होगा जो कि 7 फरवरी को हेल्थ कार्निवल के साथ शुरू होगा।

7 व 8 फरवरी को उम्मेद सिंह स्टेडियम के बाहर होने वाले इस कार्निवल में कई आयोजन होंगे, जिसमें हेल्थ टॉक, आर्ट फेस्टिवल, कॉम्पीटिशन, लॉटरी व कई प्रजेन्टेशन होंगे। विभिन्न प्रोडक्ट्स और हेल्थ गुड्स के 30 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे जो इसे मेले का स्वरूप प्रदान करेंगे। कुछ आकर्षक लाटरी और इनाम भी इस दौरान रखे गए हैं।

यहां आने वाले हर विजिटर को उपहार दिया जाएगा तथा लॉटरी कूपन दिया जाएगा, जिसमें बड़े पुस्कार जीत सकेंगे। इसके लिए कार्निवल में हर घंटे उपहार में कैप, टी शर्ट बांटी जाएगी। 7-8 के हेल्थ कार्निवल के बाद 9 को वॉक-ओ-रन होगा।

कार्यक्रम के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी आमंत्रित किया गया, उन्होंने पूरा सहयोग और शहरवासियों को हेल्थ इवेंट में शामिल होने की बात कही। इसके साथ ही जिला कलक्टर की ओर से भी शहरवासियों को स्वास्थ्य के बड़े आयोजन में शामिल होने के लिए संदेश दिया।

कोटा में पहली बार होगा सनराइज कॉन्सर्ट
वॉक ओ रन में 21 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की मैराथन और 6 किलोमीटर की कोटा कैयर्स वॉक होगी, जो कि कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित होगी। आयोजन के तहत 25 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे। 9 फरवरी को कोटा शहर में पहली बार सनराइज कॉन्सर्ट भी होगा। देश के प्रसिद्ध डीजे/प्रोड्यूसर जोड़ी, प्रोजेक्ट 91 एक ज़बरदस्त म्यूजिकल परफोरमेंस पहली बार कोटा में देंगे। इसके साथ ही वॉक ओ रन का रूट एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस (एम्स) का एक्रीडिएशन मिला है।

रूट पर होंगे म्यूजिक, सेल्फी और एनर्जी पाइंट
वॉक ओ रन मैराथन का रूट अंटाघर अंडरपास से शुरू होकर एसपी ऑफिस, सेना क्षेत्र होते हुए गवर्नमेंट कॉलेज और महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम होगा। इस रूट को धावकों के लिए आकर्षक बनाया जाएगा। रास्ते में कई स्थानों पर म्यूजिक पाइंट होंगे और सेल्फी बुथ लगाए जाएंगे, इसके साथ ही एनर्जी पाइंट भी होंगे, जहां धावकों को पानी और एनर्जी के लिए फल व अन्य उत्पाद दिए जाएंगे।