कोटा। स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति द्वारा आरएसी ग्राउंड रावतभाटा रोड पर आयोजित स्टोन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता गोविन्द शर्मा, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन द्वारा किया गया ।
समिति के अध्यक्ष राकेश पाटोदी ने बताया कि स्टोन व्यवसाइयों की इस प्रतियोगिता में 6 टीम आर्य स्टोन्स, वर्धमान इंडस्ट्रीज, बूंदी सिलिका एक्सपोर्ट्स, सिंडीकेट स्टोन्स, गोवर्धन स्टोन्स एवं भूमि एंटरप्राइजेज के बीच मैच का आयोजन किया जाएगा। महासचिव मनोज सेठी ने बताया कि प्रतियोगिता के संयोजक रोहित कोठारी और अनिल कुमावत है।
उद्घाटन मैच गोवर्धन स्टोन एवं बूंदी सिलिका एक्सपर्ट्स के बीच हुआ, जो गोवर्धन स्टोन अकाउंटेंसी ने जीता। दूसरा मैच वर्धमान इंडस्ट्रीज के बीच हुआ जिसमें आर्य स्टोन 5 विकेट से विजयी हुआ।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि स्टोन मर्चेंट विकास समिति सन् 2011 से इस तरह का आयोजन करती आ रही है एवं सैकड़ो पत्थर व्यवसाई इसमे भाग लेते हैं। ऐसे आयोजन से व्यापार के साथ-साथ खेलकूद एवं युवा पीढ़ी को भी भाग लेने का मौका मिलता है और उनकी प्रतिभा निखर कर आती है। सभी संस्थाएं व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक सरोकार एवं खेलकूद अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से परिवारों को भी आयोजन में सम्मिलित करती है।
भाजपा नेता गोविंद शर्मा ने कहा कि कोटा स्टोन का बहुत बड़ा व्यवसाय है, जो लाखों लोगों को रोजगार देता है। ऐसे आयोजन में स्टोन व्यवसाई उनके परिवार अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर उनके युवा, बच्चों, महिलाओं को भी एक साथ इकट्ठे होने का अवसर प्रदान करता है।
पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन ने कहा कि ऐसे आयोजन के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा के साथ-साथ युवा व्यवसाइयों का एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि व्यापार संघ को ऐसे आयोजनों के माध्यम से अपनी युवा पीढ़ी को भी खेलकुद के साथ-साथ बुरी लत में नहीं जाने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। साथ ही ऐसे खेलकूद की आयोजन से युवा पीढ़ी का फिजिकल फिटनेस एवं खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है। कभी-कभी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं निकल कर सामने आती हैं।
समिति के अध्यक्ष राकेश पाटौदी, सचिव मनोज सेठी, पूर्व अध्यक्ष गणेश गुप्ता, पारस काला एवं मनोज मालू ने बताया 21 जनवरी को आर्य स्टोन और सिडीकेंट स्टोन के बीच और दूसरा मैच गोवर्धन स्टोन एवं भूमि एंटरप्राइजेज के बीच होगा। इसका समापन समारोह 25 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे होगा, जिसके मुख्य अतिथि कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिड़ला होंगें।
इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता को ट्रॉफियां दी जावेगी। मैन ऑफ़ द मैच ,बेस्ट बैटमैन, बेस्ट बॉलर एवं सर्वाधिक छक्के लगाने वाले को भी इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में नौ बच्चे भी खेल रहे हैं, उनको भी ट्राफिया दी जाएगी।