कोटा। राष्ट्रीय संगठन कैट (फाउंडेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) की विमेन विंग कोटा की जिलाध्यक्ष नीलम विजय ने जानी मानी समाजसेवी व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भाविका प्रीत रामानी (Media influencer Bhavika Preet Ramani) को कोटा विमेन विंग की सचिव नियुक्त किया है।
कोटा विमेन विंग ज़िलाध्यक्ष नीलम निजय ने बताया कि कैट(CAIT) के माध्यम से उद्यमी व बिजनेस कर रही महिलाओं को जानकारी के साथ व्यापार की प्रगति के लिए प्रेरित किया जाता है। जल्दी ही कोटा से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को जोड कर उनके रोजगार व व्यवसाय के साथ संगठन की मजबूती में कार्य को बढायेंगे।
नीलम विजय ने नव नियुक्त भाविका प्रीत रामानी का स्वागत करते हुये कहा कि विगत 5 वर्षो में 150 से अधिक ब्रांड्स का प्रमोशन इंस्टाग्राम पर कर रही हैं। 1 लाख फॉलोअर्स के साथ कोटा में अपनी अलग पहचान बनायी है।