470 km की रेंज वाली Mercedes G 580 EV कार भारत में अगले माह होगी लॉन्च

0
6

नई दिल्ली। Mercedes-Benz साल 2025 के शुरुआत में ही भारत में अपनी सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Mercedes G 580 है। यह G-क्लास या G-वैगन SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिसे ऑफ-रोड खूबियों के लिए जाना जाता है।

G 580 को भारत में 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं कि Mercedes G 580 भारत में किन खूबियों के साथ लॉन्च हो सकती है।

एक्सटीरियर डिजाइन: मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक जी-क्लास एसयूवी के डिजाइन को ICE की तरह काफी हद तक सामान रखा गया है, लेकिन ईवी के रूप में अलग दिखाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें लैडर-फ्रेम चेसिस देखने के लिए मिलेगा। इसमें ब्लैक फिनिशिंग के साथ एक क्लोज ग्रिल, गोल एलईडी हेडलाइट और सामने की तरफ डीआरएल यूनिट देखने के लिए मिलेंगे। इसमें ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स देखने के लिए मिल सकते हैं। पीछे की तरफ ऑप्शनल स्टोरेज बॉक्स भी दिया जा सकता है, जो स्पेयर व्हील केस के आकार का होगा।

इंटीरियर डिजाइन: इसका इंटीरियर इसके ICE मॉडल की तरह ही हो सकता है। इसमें डुअल-स्क्रीन सेटअप देखने के लिए मिल सकता है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले देखने के लिए मिल सकता है। इसमें 12.3 इंच की स्क्रीन पर MBUX सिस्टम दिया जा सकता है, जो Apple CarPlay और Android Auto मिलेगा। इसमें कनेक्टेड ऐप के ज़रिए स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी भी दी जाएगी। इसके अलावा, G 580 को वायरलेस चार्जिंग, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, पीछे के यात्रियों के लिए मनोरंजन स्क्रीन, ADAS तकनीक के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स से लैस किया जा सकता है।

बैटरी और रेंज: इलेक्ट्रिक G-क्लास SUV में 116 kWh का बैटरी पैक देखने के लिए मिलेगा। जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब 470 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिल सकती है। Mercedes की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनकी यह एसयूवी करीब 30 मिनट में 0 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

परफॉर्मेंस: मर्सिडीज इलेक्ट्रिक SUV में चार इलेक्ट्रिक मोटर देखने के लिए मिलेगा। हर इलेक्ट्रिक मोटर 579 bhp की पावर और 1,164 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनकी यह इलेक्ट्रिक SUV महज 5 सेकंड में 0 से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।