Mahalaxmi Vardaan Divas: अग्रवाल समाज ने मनाया महालक्ष्मी वरदान दिवस

0
30

कोटा। Mahalaxmi Vardaan Divas: अग्रकुल कुलदेवी महालक्ष्मी वरदान दिवस पर रविवार को गीता भवन में महालक्ष्मी जी की पूजा कर आरती की और प्रसाद वितरित किया गया।

मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि अगहन मास की पूर्णिमा के दिन ही अग्रसेन जी की लंबी तपस्या के पश्चात मां लक्ष्मी ने दर्शन देकर वरदान दिया था। इसीलिए अगहन मास की पूर्णिमा के दिन को अग्रवाल समाज पूरे देश में महालक्ष्मी वरदान दिवस के रूप में मनाता है। संभाग महामंत्री संजय गोयल, महामंत्री गजानंद सिंघल ने बताया कि मां लक्ष्मी की कृपा से हम सबके परिवार में समृद्धि के साथ सुख शांति बनी रहती है।

कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, संगठन मंत्री नवीन अग्रवाल, मंत्री दिनेश अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल एवं महिला महामंत्री रूपा अग्रवाल, महिला अध्यक्ष कमला मित्तल, अनिता अग्रवाल, भावना अग्रवाल, भारती जैन, अंबिका गर्ग, अनीता गर्ग, किरण अग्रवाल, उमा सिंघल एवं संस्था के कई पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।