कोटा-दानापुर गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का एक ट्रिप बढ़ाया, आरक्षण बुकिंग कल से

0
28

कोटा। Special train: त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा से गाड़ी सं 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 5-5 संचालित की जा रही है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु एक ट्रिप इस स्पेशल ट्रेन के फेरे को बढ़ाया गया है।

यह द्वि-सप्ताहिक स्पेशल गाड़ी पूर्व जारी अधिसूचना के अनुसार कोटा से अंतिम ट्रिप 10 नवम्बर तक एवं दानापुर से अंतिम ट्रिप 11 नवम्बर तक संचालित की जानी थी। जिसे अब एक ट्रिप दोनों दिशाओं में बढ़ाया गया है। अर्थात यह स्पेशल ट्रेन कोटा से 14 नवम्बर एवं दानापुर से 15 नवम्बर को भी चलेगी।

इस गाड़ी में 17 वातानुकूलित ट्री टियर कोच तथा 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच है। इस स्पेशल ट्रेन की बढ़ी हुई अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से दिनाँक 09 नवम्बर 2024 से आरक्षण की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

दयोदय एक्सप्रेस में अतिरिक्त थर्ड एसी कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है। प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर से अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 8 नवम्बर से एवं गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर 9 नवम्बर 2024 से अगले सात दिन के लिए एक अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच के साथ संचालित होगी।