Annakoot: अग्रवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव आज, महिलाएं संभालेंगी रसोई

0
191

समाज के उत्थान व कुरीतियों को त्यागने का देंगे संदेश, झूठन नहीं छोड़ने की दिलाएंगे शपथ

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के साथ अग्रवाल समाज की विभिन्न इकाइयों का अन्नकूट महोत्सव शनिवार को दशहरा मैदान में 5.30 बजे से होगा। संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेशचंद्र गोयल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि मंच से समाज के उत्थान व कुरूतियों को त्यागने का संदेश देते हुए जूठन नहीं छोड़ने की शपथ दिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्री वेडिंग नहीं करने को लेकर जनजागृति के कारण अभी तक 60 फीसदी की कमी आई है। महोत्सव के दौरान विवाह के खर्च में कटौती के बारे में भी चर्चा की जाएगी। वहीं भामाशाहों व कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा। इस दौरान रसोई का जिम्मा महिलाओं को सौंपा गया है।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। युवा अध्यक्ष सुमित जैन व महामंत्री लोकेश गुप्ता ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रुप में महापौर राजीव अग्रवाल भारती, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और उत्सव आयोजन समिति के चेयरमैन विवेक राजवंशी, भाजपा शहर जिला महामंत्री जगदीश जिन्दल, समाजसेवी और भामाशाह संदीप चांदीवाला, सन्मति हरकारा, आरती गुप्ता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हाड़ौती संभाग के सभी जिलों से अग्रबंधु पहुंचेंगे। ललित ऐरन ने बताया कि अग्रवाल समाज के सभी घरों में कूपन पहुंचा दिए गए हैं। समाज के एक- एक सदस्य को जोड़ने के लिए पीले चावल बांटकर आमंत्रित किया जा रहा है।

25 समितियां गठित, महिलाएं संभालेंगी भोजन व्यवस्था
मुख्य संयोजक सन्तोष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के निमित्त 25 समितियों का गठन किया गया है। जिसमें भोजन समिति, मंच संचालन, अतिथि सत्कार समिति बनाई गई है। स्वागत अध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल व जिला समन्वयक नवल गर्ग ने बताया कि भोजन व आतिथ्य के लिए 151 महिलाओं की टीम गठित की है। महिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता व महामंत्री उमा सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भोजन वितरण की व्यवस्था महिलाएं संभालेंगी। महिला संयोजिका शमा गुप्ता ने बताया कि सभी महिलाएं एक जैसी साड़ी में उपस्थित रहेंगी।

गिरिराज धरण की झांकी सजेगी, लगेगा 56 भोग
युवा मुख्य संयोजक आशीष जैन ने बताया कि अन्नकूट के दौरान भगवान गिरिराज धरण की झांकी सजेगी। वहीं भगवान को 56 छप्पन भोग लगाया जाएगा। जिला सह समन्वयक मयंक अग्रवाल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में कोटा और भीलवाड़ा के 80 कारीगरों की टीम प्रसादी बनाने में जुटी है। अन्नकूट में 10 क्विंटल की सब्जी, 60 कट्टे आटा, 50 टीन देशी घी समेत अन्य खाद्य सामग्री से प्रसादी तैयार कराई जा रही है।