हाड़ोती के पर्यटन विकास के लिए पांचों जिलों की संयुक्त आइटनरी बनाने पर सहमति

0
31

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की संयुक्त बैठक में हुआ निर्णय

कोटा / बांरा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पांच जिलों की बैठक शुक्रवार को बांरा में एक रिसोर्ट में संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस दौरान दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भी आयोजन हुआ।

बैठक में आम सहमति से यह निर्णय हुआ कि हाड़ौती एवं सवाई माधोपुर के पर्यटन विकास के लिए संयुक्त कार्य योजना बनाई जाएगी। साथ ही पांचो जिले के पर्यटकों के लिए एक संयुक्त आइटनरी बनाकर समस्त हाड़ौती एवं सवाई माधोपुर के पर्यटन स्थलों के भ्रमण की कार्य योजना बना कर हाड़ौती एवं सवाई माधोपुर को देश एवं प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर लाया जा जाये।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए फैडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ौती के चारों जिलों में पर्यटन को बढ़ाने के प्रयास किए जाने के लिए फेडरेशन हर समय प्रयासरत है। बारां जिला पर्यटन की विपुल संपदाओं से भरा पड़ा है। यहां पर्यटन विकास की विपुल संभवनाएं है। यहां पर्यटन बढ़ने से होटल व्यवसाइयों के साथ साथ अन्य व्यवसाय में भी रोजगार बढ़ेगा। वहीं बांरा जिला विकास की ओर अग्रसर होगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सवाई माधोपुर जिला ईकाई के अध्यक्ष काजी अहतशामुद्दीन ने सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी एवं झालावाड़ को एक साथ मिलकर कार्य करने पर जोर दिया तथा कहा कि पांचों जिलों को मिलाकर एक पर्यटक कॉरिडोर बने, जिससे हाड़ौती को देश विदेश के पर्यटन मानचित्र पर लाया जा सके। इसके अलावा सवाई माधोपुर, भैंसरोडगढ एवं रावतभाटा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को हाड़ौती के पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाए।

इन क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों के लिए 5 से 7 दिन की यात्रा आइटनरी बनायी जाए। इससे पर्यटक हाड़ौती के पयर्टन स्थलो का भ्रमण कर लाभ उठा सकेंगे। बैठक के दौरान सभा का संचालन बांरा जिला ईकाई के सचिव जगदीश शर्मा द्वारा किया गया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के संभागीय महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से बांरा जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीओम अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, सचिव जगदीश शर्मा, बूंदी जिला इकाई के उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, सचिव लोकेश सुखवाल, झालावाड़ जिला इकाई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण जैन, सचिव सौरभ जैन, बूंदी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन जिंदल सहित होटल फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।