Stock Market: सेंसेक्स 251 अंक उछल कर 79653 पर, निफ्टी 24251 पर खुला

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Opened: सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 251 अंक उछलकर 79653 के लेवल पर जबकि, निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ 24251 पर खुला। आज रिलायंस ने एक पर एक शेयर का बोनस दिया है। अब इसके शेयर की कीमत 1357.40 रुपये हो गई है।

सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 516.41 अंक यानी 0.65% उछल कर 79,918.70 पर ट्रैंड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज श्रीराम फाइनेंस 4.22 पर्सेंट ऊपर 3223.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। बीपीसीएल और आईसीआईआई बैंक भी 2 पर्सेंट से अधिक ऊपर है। जबकि, एनटीपीसी और स्टेट बैंक क्रमश: 1.68 और 1.66 पर्सेंट की बढ़त दर्ज कर चुके हैं।

शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को व्यापक आधार पर बिकवाली देखी गई, जिसमें सेंसेक्स महत्वपूर्ण 80,000 अंक से नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 फीसद गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 218.60 अंक या 0.9 फीसद कम होकर 24,180.80 पर बंद हुआ।

दिवाली पर खास ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’
दिवाली के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेगा, लेकिन शाम को एक घंटे के लिए खास ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ होगी। BSE और NSE एक नवंबर को दिवाली के अवसर पर इस ‘मुहूर्त कारोबार’ का आयोजन करेंगे, जो नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है।

वैश्विक बाज़ारों का हाल

  • गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 24,223 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए फ्लैट-टू-पॉजिटिव शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 259.96 अंक या 0.61 फीसद गिरकर 42,114.40 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 1.74 अंक या 0.03 फीसद कम होकर 5,808.12 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 103.12 अंक या 0.56 फीसद चढ़कर 18,518.61 पर बंद हुआ।

आज इन कंपनियों के रिजल्ट पर रहेगी नजर
भारती एयरटेल, सन फार्मास्युटिकल, बीएचईएल, अदाणी पावर, पंजाब नेशनल बैंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अंबुजा सीमेंट्स, अरविंद, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, कारट्रेड टेक, डालमिया भारत शुगर, फेडरल बैंक, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, इंद्रप्रस्थ गैस, इंडेजीन, इंडियन बैंक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, केफिन टेक्नोलॉजीज, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, पारस डिफेंस, फाइजर, क्वेस कॉर्प, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, श्री रेणुका शुगर्स, स्किपर और टाटा टेक्नोलॉजीज आज यानी 28 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।