Motorola Edge 50 Neo वाटरप्रूफ फोन भारत में लॉन्च, गिरने पर नहीं आएगी खरोंच

0
77

नई दिल्ली। Motorola Edge 50 Neo Launch: मोटोरोला कंपनी ने सोमवार को भारत में Edge 50 सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया मिड-बजट स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Neo भारत में लॉन्च हो गया है।

यह फोन 5 साल के OS अपडेट के साथ आने वाला मोटोरोला का पहला फोन है। Edge 50 Neo मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आया है। नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में 3000 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ शानदार 6.4-इंच सुपर HD LTPO डिस्प्ले है। बता दें कि मोटोरोला की एज 50 सीरीज में मोटो एज 50 अल्ट्रा, मोटो एज 50 फ्यूजन और मोटो एज 50 प्रो पहले से शामिल हैं।

भारत में कीमत
मोटोरोला एज 50 नियो को सिर्फ एक वैरिएंट 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 23,999 रुपये रखी गई। बैंक ऑफर में तहत एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 1,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी।

स्मार्टफोन चार पैनटोन-सर्टिफाइड कलर: नॉटिकल ब्लू, लैटे, ग्रिसेल और Poinciana, सभी फोन लेदर फिनिश के साथ आते हैं। मोटोरोला एज 50 नियो की पहली सेल 25 सितंबर को शाम 7 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: मोटोरोला एज 50 नियो में 6.4-इंच 1.5K (2670 x 1220 पिक्सल) pOLED LTPO डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट के साथ आता है।

कैमरा: कैमरा की बात करें तो हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP Sony LYTIA 700C प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा और पीछे 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए आपको Motorola Edge 50 Neo में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी और सॉफ्टवेर: नए मोटोरोला फोन में 68W वायर्ड फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,310mAh की बैटरी है। एज 50 नियो हैलो यूआई के साथ एंड्रॉयड 14 चलाता है। बता दें कि यह फोन मोटोरोला का पहला फोन है जिसमें यूजर्स को पांच साल का ओएस अपडेट मिलने वाला है।

अन्य फीचर्स: मोटोरोला एज 50 नियो को पानी और धूल बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिली हुई है। साथ ही फोन MIL-STD 810H सर्टिफाइड है। MIL-STD 810H-सर्टिफिकेशन फोन को शॉक, वाइब्रेशन, प्रेशर, डस्ट, हाई टेम्परेचर, लो टेम्परेचर, साल्ट फोग, गिरने पर टूटने से बचाएगा। एज 50 नियो में डॉल्बी एटमॉस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्पीकर हैं।