चांदी की पालकी में विराजेंगे महाराजा अग्रसेन, 151 किलो दूध से होगा अभिषेक

0
47

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में सूर्यवंश भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज का 5149वां जन्मोत्सव जयंती बड़े हर्ष और उल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया है।

संभागीय महामंत्री संजय गोयल व महामंत्री गजानंद सिंघल में बताया कि सोमवार को गीता भवन पर एक मीटिंग आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने की। विशेष अतिथि संदीप चान्दीवाला, भंवर अग्रवाल, अकाउंट ऑफिसर नगर निगम उपस्थित रहे। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती 3 अक्टूबर को मनाई जाएगी। जयंती के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत निम्न कार्यक्रम रखें गये हैं।

संभाग महिला अध्यक्ष किरण अग्रवाल व जिला अध्यक्ष कमला मित्तल ने बताया कि सप्ताह के तहत् रक्तदान शिविर, 151 किलो दूध से अभिषेक, महाराव भीमसिंह चिकित्सालय मे रोगियों को फल वितरण खाद्य सामग्री, कच्ची बस्तियों में वस्तु वितरण, विशाल तीसरा आम भंडारा एवं चांदी की पालकी में महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

बैठक में नवीन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राजकुमारी जैन, अनिता अग्रवाल, राखी बंसल, ममता मित्तल, नीरू अग्रवाल, भारती जैन, सत्यनारायण गर्ग, जगदीश अग्रवाल, अमरीश गर्ग, अंबिका गर्ग, रूपा अग्रवाल, शालू अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, प्रमीला गुप्ता, ललिता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल, दीपा मित्तल, संगीता गर्ग, ममता अग्रवाल व संस्था के पदाधिकारी व अग्रबंधु उपस्थित रहे।